नई दिल्ली (The News Air) वैसे अगर रूल्स की बात की जाए तो भारतीय सड़कों या यूँ कहें कि, किसी भी देश की सड़कों पर अगर यातायात नियमों का सही से पालन हो, तो हादसों में काफी कमी आ सकती है। लेकिन हम लोग कहां ऐसे नियमों को मानने वाले हैं। हमारे देश में कभी कोई, जरूरत से अधिक लोगों को अपनी बाइक में सवार कर चल पड़ता है, तो कोई हवा की रफ्तार से यहां वाहन चलाता है।
ऐसे ही कुछ उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में होते दिखा जहां राज्य के परिवहन मंत्री ने ही एक बाइक वाले को रोककर जीवन भर की सीख दे दी। इतना ही नहीं उन्होंने इसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। दरअसल परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dyashankar Singh) ने एक बाइक देखी, जिस पर एक साथ 5 लोग सवार थे।
https://twitter.com/dayashankar4bjp/status/1651210110881132549
उन्होंने इस बाइक चालक को रोककर पूछा कि, क्या अपने बच्चों से प्यार करते हो? अगर एक्सीडेंट हो जाएगा तो क्या होगा? सिंह ने कहा, “मैं राज्य का परिवहन मंत्री हूं। रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं।” फिर उन्होंने बाइक पर सवार इस शख्स की बैठी हुई पत्नी से पूछा, “आप बताइए, अपने बच्चों से प्यार करती हैं आप? करती हैं कि नहीं?”
एक ही बाइक पर पत्नी और बच्चों संग सवार शख्स
दरअसल यह बेख्याल बाइक सवार अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बिना हेलमेट लगाए कहीं जा रहा था। लेकिन फिर मौके पर पहुंचे परिवहन मंत्री ने इन्हें समझाया कि आप पांच लोग एक बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं। ऐसे में आपका एक्सीडेंट भी हो सकता है। आपने हेलमेट नहीं पहना है। इतने प्यारे प्यारे बच्चे हैं। थोड़ा सा संतुलन बिगड़ा तो क्या होगा।’ इस पर बाइक चालक एक और मौका मांगता है और माफ़ी मांगते हुए बोलता है कि, आगे से नहीं करेंगे।
इस पर UP परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह उससे नसीहत देते हुए कहते हैं कि, “आप बच्चे की कसम खाकर बोलो कि आगे से हेलमेट पहनकर ही चलोगे।” इस दौरान आसपास और भी लोग मौजूद दिखाई देते हैं। इस वीडियो को अब तकतक 14 हजार से अधिक व्यू मिल चुके हैं।