RCB vs KKR, IPL 2023: आईपीएल 2023 का 36वां लीग मैच आज (26 अप्रैल, बुधवार) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीज़न दूसरी बार केकेआर और आरसीबी के बीच भिड़ंत होगी.
आईपीएल 2023 में जब पहली बार बैंगलोर और कोलकाता के बीच मैच खेला गया था तो नितीश राणा की अगुवाई वाली टीम ने बाज़ी मारी थी. उस मैच में शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से कमाल करते हुए तूफानी अर्धशतक लगाया था. हालांकि, इस बार मैच आरसीबी के होमग्राउंड पर है. ऐसे में फाफ डु प्लेसिस की टीम का पलड़ा भारी है.
हेड-टू-हेड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड में नितीश राणा की टीम आगे है. केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ अब तक 17 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं 14 मुकाबले में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, पिछले छह मुकाबलों में आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है. फाफ की टीम ने केकेआर के खिलाफ पिछले छह मैचों में चार मैच अपने नाम किए हैं.
बैंगलोर और कोलकाता में किसी होगी जीत
कोलकाता की टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड में भले ही बैंगलोर पर हावी है, लेकिन जीत का मोमेंटम रॉयल चैलेंजर्स के पास है. KKR लगातार पिछले चार मैचों से हार रही है. वहीं RCB ने बैक टू बैक दो जीत दर्ज की हैं. RCB की टीम इस सीजन के सात में से चार मैच जीत चुकी है, वहीं केकेआर को सात मुकाबलों में महज दो जीत हासिल हुई हैं. बैंगलोर में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहद संतुलित नजर आ रही है. दूसरी तरफ KKR की गेंदबाजी इस सीजन में बेहद ही खराब रही है. ऐसे में आज के मैच में RCB का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है.
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन- लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती. इम्पैक्ट प्लेयर – सुयाश शर्मा.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज. इम्पैक्ट प्लेयर – व्यासक विजयकुमार.