बठिंडा (The News Air) पंजाब के बठिंडा में CIA स्टाफ ने लूटपाट व वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 3 मेंबरों को गिरफ्तार किया है। जिनसे एक बिना नंबर बाइक और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर त्रिलोचन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि CIA स्टाफ-1 पुलिस पार्टी रेलवे फाटक बाबा दीप सिंह नगर, हाजी रतन रोड बठिंडा के पास मौजूद थी। तब सूचना मिली कि दविंदर सिंह उर्फ गंजा निवासी कृष्णा कॉलोनी बठिंडा, गुरजीत सिंह गहरी निवासी राजगढ़ जिला बरनाला हाल कृष्णा कॉलोनी बठिंडा और परमिंदर सिंह उर्फ कालिया निवासी गुरु की नगरी शहर से मोटरसाइकिल चुराते हैं।
आरोपियों के बारे में जानकारी देते इंस्पेक्टर त्रिलोचन सिंह।
आरोपियों का रिमांड हासिल करेगी पुलिस
आरोपी चोरी की बाइक पर सवार होकर राहगीर महिला और पुरुषों से मोबाइल छीन लेते हैं। फिर चोरी के मोबाइल और मोटरसाइकिल लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर उनके पास से 3 मोबाइल फोन और 1 बिना नंबर मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। पूछताछ में और खुलासे होने की संभावना है।