चीनी टेक दिग्गज Haier ने भारतीय बाजार में अपनी नई 4K QLED TV स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की है। कंपनी ने हाई एंड Haier S9QT TV का खुलासा किया है जो कि कुछ खास फीचर्स से लैस हैं। आइए Haier S9QT TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Haier S9QT TV की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Haier S9QT TV के 55 इंच डिस्प्ले मॉडल की कीमत 66,999 रुपये है, वहीं 65 इंच मॉडल की कीमत 91,990 रुपये है। इच्छुक ग्राहक नए 4K QLED टीवी खरीदने के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या अपने नजदीकी रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।
Haier S9QT TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Haier S9QT TV में 55 इंच और 65 इंच की 4K QLED TV डिस्प्ले दी गई है। कंपनी के लेटेस्ट QLED टीवी में प्रीमियम व्यूइंग एक्सपीरियंस का वादा किया जाता है। ये स्मार्ट टीवी लो बेजल के साथ स्लीप मैटेलिक डिजाइन से लैस हैं। अपने स्लिम लुक के बावजूद इसमें काफी शानदार फीचर्स शामिल हैं। नए QLED टीवी 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन आईक्यू सर्टिफिकेशन, एचडीआर और वाइड कलर गैमुट का सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट को MEMC टेक्नोलॉजी के साथ हाई कंट्रास्ट रेशियो और लोकल डिमिंग फीचर्स के साथ पेयर किया गया है।
नए 4K TV में Dolby Atmos साउंड और 30W फ्रंट फायरिंग स्पीकर दिए गए हैं। इस स्मार्ट टीवी में दी गई 120Hz रिफ्रेश रेट गेमर्स के लिए बेस्ट है। इस टीवी में अलग से एक गेमिंग मोड दिया गया है, जिसे गेमिंग कंसोल प्लग इन करने पर एक्टिवेट किया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह नया टीवी TEE 1.3Ghz के साथ क्वाड कोर ARM A73 CPU, GPU G52 MC1 @550MHz पर काम करता है। स्टोरेज के लिए इसमें 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस टीवी के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 5, क्रॉमकास्ट , ब्लूटूथ 5.1, एचडीएमआई 2.1 और यूएसबी टाइप सी 2.0 पोर्ट दिया गया है।