Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की बल्लेबाजी अभी तक बाकी टीमों के मुकाबले बेहद खराब देखने को मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ भी हुए मुकाबले में कुछ ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिला, जिसको लेकर अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपने सहायक कोच शेन वॉटसन से अब ओपनिंग करानी चाहिए.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतने के बाद एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया, जिसमें कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ फिल सॉल्ट को भेजा गया. सॉल्ट को पृथ्वी शॉ की जगह पर मौका दिया गया था, जो इस सीजन अब तक बेहद ही खराब फॉर्म में दिखी दिए हैं. हालांकि फिल सॉल्ट कुछ खास नहीं कर सके और अपनी पारी की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए.
इसको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिल्ली कैपिटल्स टीम की बल्लेबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली कैपिटल्स तो शेन वॉटसन को खिलाना चाहिए. उन्हें रिटायर हुए अधिक समय नहीं हुआ है और जिस तरह से दिल्ली की ओपनिंग साझेदारी दिख रही है, उसमें वॉटसन अधिक बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे.
हरभजन सिंह ने की अक्षर पटेल की तारीफ
अपने बयान में हरभजन सिंह ने अक्षर पटेल और मनीष पांडे के प्रदर्शन की तारीफ करते कहा कि ऐसा लगता है कि दिल्ली की टीम ने इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 से 30 रन कम बनाए हैं. दिल्ली के बल्लेबाजों ने बिल्कुल भी अच्छी नहीं बैटिंग नहीं की. 62 पर 5 विकेट से जिस तरह से अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने मिलकर पारी को संभाला उसकी तारीफ जरूर होनी चाहिए और उन्हें टीम का स्कोर 144 रनों तक पहुंचाने का भी श्रेय दिया जाना चाहिए.