नई दिल्ली (The News Air): दिल्ली शराब नीति घोटाले (Delhi liquor policy scam) मामले में बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ चार्जशीट दायर (charge sheet filed) हो गई है। सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। सीबीआई द्वारा इस मामले में दायर की गई यह दूसरी चार्जशीट है।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली शराब नीति कथित घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया और हैदराबाद के सीए बुच्ची बाबू गोरंटला के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर की है।
https://twitter.com/ANI/status/1650819116104577026
मिली जानकारी के अनुसार चार्जशीट में आईपीसी की धारा 120बी, 201 और 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7ए, 8 और 13 के तहत दायर चार्जशीट में आरोपी के रूप में अर्जुन पांडे और अमनदीप सिंह ढल्ल का भी नाम है।