Citroen ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 को पेश किया है। फिलहाल इस कार की बुकिंग को ऑनलाइन कंपनी की साइट या फिर शोरूम पर जाकर भी किया जा सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे यह इलेक्ट्रिक कार इस्तेमाल करने पर आप लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं। आइए इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Citroen eC3 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Citroen eC3 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये रखी गई है। इस कार को ऑनलाइन 25,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है।
Citroen eC3 चलाने पर होगी 15 लाख की बचत
अगर आप Citroen eC3 को रोजाना 150 किमी चलाते हैं तो आप 5 सालों में लगभग 15 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। Citroen के सेविंग कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति रोजाना Citroen eC3 को 150 किमी तक चलाता है और पेट्रोल की औसत कीमत दिल्ली/नोएडा में 96.79 (खबर लिखे जाने तक) रुपये है तो 5 सालों में पेट्रोल की कार की तुलना में करीबन 15,02,203 रुपये की बचत की जा सकती है। फायदा यहां तक ही नहीं रुकता है बल्कि इस दौरान बहुत हद तक प्रदूषण को भी कम किया जा सकता है।
Citroen eC3 के स्पेसिफिकेशंस
Citroen eC3 में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर दी गई है जो कि 57Ps की पावर और 143Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह ईवी 29.2 kWh बैटरी के साथ आती है। इस ईवी में ड्राइविंग के लिए स्टैंडर्ड और ईको मोड मिलते हैं। रेंज की बात की जाए तो यह ईवी फुल चार्ज में 320 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटा है। यह ईवी सिर्फ 6.8 सेकेंड्स में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। E-C3 को किसी भी 15amp प्लग प्वाइंट से 10 से 100 प्रतिशत चार्ज करने में 10 घंटे 30 मिनट्स का समय लगता है। वहीं डीसी फास्ट चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत चार्ज करने में सिर्फ 57 मिनट्स का समय लगता है।