अबोहर (The News Air) पंजाब के फाजिल्का के थाना खुईखेड़ा पुलिस ने एक कार से 140 किलो चूरा पोस्त व एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जबकि पुलिस का नाका देख आरोपी मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार सहित चूरा पोस्त बरामद कर 2 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
किन्नू के बाग का फायदा उठाकर भागे आरोपी
जांच अधिकारी SI गुरिंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। जब गांव निहालखेड़ा के निकट पहुंचे तो गांव चूहड़ीवाला धन्ना की तरफ से एक कार DL 8CX 4055 आती दिखाई दी। शक होने पर पुलिस ने गाड़ी को चेक करने के लिए रुकने का इशारा किया। इस दौरान पुलिस को देख चालक ने 100 गज पहले ही गाड़ी रोक दी। जिसके बाद कार सवार दो आरोपी किन्नू के बाग की तरफ भाग गए।
पुलिस द्वारा पकड़ी गई स्कोडा कार।
कार से मिला वीवो कंपनी का मोबाइल
पुलिस टीम ने तालाशी ली तो कार से प्लास्टिक के 7 कट्टों में 140 किलोग्राम चूरा पोस्त व 1 मोबाइल वीवो बरामद हुआ। पुलिस ने चूरा पोस्त, मोबाइल और कार को कब्जे में लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मोबाइल और कार के नंबर के माध्यम से आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।