लुधियाना (The News Air): डीजीजीआई लुधियाना जोनल यूनिट ने करोड़ों रुपए की बोगस बिलिंग व हेराफेरी का मामला पकड़ा है। विभाग ने सुभाष नगर के एक कारोबारी को 347 करोड़ रुपए की फर्जी बिलिंग घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल बस्सी को शुक्र वार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक डीजीजीआई ने अपनी आगे की जांच के दौरान 347 करोड़ रुपए की फर्जी बिलिंग और 63 करोड़ रुपए की जी.एस.टी. चोरी घोटाले में बस्सी की अहम भूमिका का पता चला जिसके चलते उन्हें गुरु वार को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी घोटाले के लिए जिम्मेदार मास्टरमाइंड में से एक माना जाता है और उसने विशाल राय के साथ मिलकर अन्य व्यक्तियों की जानकारी और सहमति के बिना 25 से अधिक फर्जी फर्मो का निर्माण किया है। गौरतलब है कि विशाल राय जो पहले ही 7 जनवरी 2023 को गिरफ्तार किया जा चुका है और वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है। माना जा रहा है कि दोनों आरोपी गलत तरीके से 63 करोड़ रुपए के इनपुट टैक्स क्रैडिट का गलत लाभ लेने के लिए बिना माल प्राप्त किए बिल लेने और देने में शामिल थे।