मलोट (The News Air) पंजाब के मुक्तसर जिले के हलका मलोट की स्माइली सलूजा ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पंजाब के मलोट का शहर का नाम चमकाया है। स्माइली सलूजा का चयन मेंटल हेल्थ फाउंडेशन ऑस्ट्रेलिया द्वारा मल्टीकल्चरल एंबेसडर के तौर पर किया गया है।
मलोट के वेद सलूजा की होनहार बेटी स्माइली सलूजा 2007 में स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गई थी। मेहनत के बलबूते पर उसने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एक अलग पहचान बनाई। स्माइली सलूजा ऑस्ट्रेलिया की उन पंजाबी महिलाओं में से एक है, जो बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कामयाबी हासिल कर रही है।