Mahila Samman Savings Certificate: अगर आप भी महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो इसके बारे में यह खास बात पहले जान लीजिए। वरना, बाद में परेशान होंगे कि ये टैक्स क्यों कट गया। दरअसल, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट पर होने वाली इनकम यानी ब्याज टैक्स फ्री नहीं है। इसके ब्याज पर आपको टैक्स चुकाना होगा। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र महिलाओं के लिए शुरू की गई एक नई छोटी बचत योजना है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2023 को केंद्रीय बजट पेश करते हुए, इस योजना का ऐलान किया था। अब 1 अप्रैल 2023 को इस योजना को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है। अब महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट देश के 1.59 लाख डाकघरों में मिल रही है।
महिला सम्मान प्रमाणपत्र पर मिलने वाले ब्याज पर लगता है टैक्स या मिलती है छूट?
योजना के तहत महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट पर निवेश में इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत छूट मिलती है। योजना के तहत इस पर कमाए गए ब्याज पर टैक्स देना होगा। इसका मतलब यह है कि यह टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट के उलट है, इसके ब्याज पर आपको टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता। ब्याज से होने वाली इनकम पर TDS काटा जाता है।
2 लाख रुपये के निवेश से 2 साल में होगी इनकी इनकम
यदि आप 2 साल के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में 2 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 2.32 लाख रुपये मिलेंगे। ये एफडी क तरह ही काम करता है।
कहां से ले सकते हैं महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र
फिलहाल यह सिर्फ पोस्ट ऑफिस में ही मिल रहे हैं। आप अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस पर जाएं और खाता खुलवाने के लिए फॉर्म सबमिट कर दें। इसके अलावा आपको KYC डॉक्यूमेंट्स यानी आधार और पैन कार्ड देना होगा। आपको चेक के साथ पे-इन-स्लिप भी देनी होगी।