मामले पर कंपनी प्रवक्ता ने ब्लूमबर्ग से कहा कि, अभी ग्लोबल सेटिमेंट्स ग्रोथ से ज्यादा एफिशिएंसी पर फोकस है। रिपोर्ट के अनुसार, कू छंटनी किए गए कर्मचारियों को कॉम्पेनसेशन पैकेज ऑफर करेगी। इसके अलावा हेल्थ बैनिफिट को बढ़ाने के साथ नई नौकरी सर्च करने में भी उनकी भरसक मदद करेगी।
ट्विटर के देसी वर्जन के रूप में देखा गया ‘कू ऐप’
जानकारी दें कि, कू की स्थापना आज से तीन साल पहले यानी 2020 में हुई थी, जिसको ट्विटर के देसी वर्जन के रूप में अच्छी पहचान मिली। कू ऐप ने अगस्त 2020 में भारत सरकार की आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज जीता था। फिलहाल कू के 6 करोड़ से ज्यादा ऐप डाउनलोड है।
कभी ट्विटर की छंटनी पर को-फाउंडर ने जताया था अपना दुख
यह भी दिलचस्प है कि, जब एलन मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों की बड़ी संख्या में छंटनी की थी तो, कू ऐप के को-फाउंडर मयंक बिदावत्का ने इस पर दुख जताते हुए ट्विटर से निकाले गए कर्मचारियों को नौकरी पर रखने की भी इच्छा जताई थी। इस बाबत मयंक बिदावत्का ने बाकायदा ट्वीट करते हुए कहा था माइक्रो-ब्लॉगिंग लोगों की शक्ति के बारे में है। दमन नहीं।” वहीं ट्विटर में फिलहाल केवल 1500 के करीब कर्मचारी ही बचे हैं।






