IAS Interview Questions: हर साल यूपीएससी एग्जाम की तैयारी तो लाखों उम्मीदवार करते हैं. मगर इनमें से कुछ ही अभ्यर्थी प्री एग्जाम को पास करके मेन्स एग्जाम तक पहुंच पाते हैं. इसके अलावा बेहद ही कम उम्मीदवार मेन्स एग्जाम क्लियर कर पाते हैं और इंटरव्यू के लिए सफलता पा पाते हैं. इंटरव्यू में पहुंचने वाले उम्मीदवारों से कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. कई बार तो इन सवालों का जवाब बेहद आसान होता है लेकिन सफल पूछे जाने के तरीके के चलते उम्मीदवार चक्कर खा जाते हैं और आसान सवालों का भी जवाब नहीं दे पाते हैं.
1. सवाल: इंसान के शरीर का वह कौन सा अंग है जो हर दो माह में बदल जाता है?
जवाब: भौंह.
2. सवाल: ऐसे जीव का क्या नाम है, जिसका सिर कट जाए और फिर भी वह कई दिन तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच एक ऐसा जीव है जिसका सिर कट जाने पर भी वह कई दिन तक जिन्दा रहता है.
3. सवाल: ऐसा जीव जो पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाब: मेंढक पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है.
4. सवाल: ऐसा देश जिसका बॉर्डर एक-दो नहीं बल्कि 14 देशों के साथ लगता है?
जवाब: चीन एक ऐसा देश है, जिसका बॉर्डर 14 देशों से लगता है. जिनमें भारत, रूस, भूटान, अफगानिस्तान, किर्गिस्तान, लाओस, कजाकिस्तान, मंगोलिया, म्यांमार, नेपाल, उत्तर कोरिया, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और वियतनाम शामिल हैं.
5. सवाल: वह कौन सा काम है जिसे इंसान सिर्फ रात में कर सकते है?
जवाब: डिनर.
6. सवाल: इंडिया का कौन सा शहर ब्लू सिटी के नाम से फेमस है?
जवाब: जोधपुर सिटी को भारत का ब्लू सिटी कहा जाता है.
7. सवाल: वह कौन सी चीज है जिसे लोग खाना नहीं चाहते लेकिन उन्हें खानी पड़ती है?
जवाब: धोखा.
8. सवाल: ऐसा क्या है जिसके जितना नजदीक जाओगे उतना ही कम दिखाई देगा?
जवाब: अंधेरा.






