अमृतसर (The News Air): भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब के प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम अरोड़ा ने मंगलवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पंजाब के महासचिव बलविंदर गिल को कुछ अज्ञात नकाबपोशों द्वारा उनके घर के बाहर जानलेवा हमला करते हुए गोलियां मार जाने तथा बठिंडा में महिला पर जानलेवा किए जाने की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनी है तब से राज्य में कानून व्यवस्था की हालत बदतर हो गई है।
गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी के शासन में पंजाब में पिछले एक वर्ष में यूपी-बिहार से भी बदतर हालात हो गए हैं। हर तरफ डर का माहौल है। उन्होंने कहा कि पंजाब में योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) जैसा मुख्यमंत्री चाहिए। उन्होने कहा कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के महासचिव बलविंदर गिल, जो कि पार्टी के दिशा-निर्देश पर जालंधर लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के कार्य में लगे हुए थे, को घर से बाहर बुला कर गोलियां मारी गई हैं। उन्होने कहा कि उन्हें चूनाव प्रचार से रोकने के लिए यह कोई राजनीतिक षड्यंत्र हो सकता है। इसकी सब पहलुओं पर जांच होनी चाहिए।
अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में मौजूदा हालात बहुत चिंताजनक बन चुके है। गैंगस्टर और अलगाववादी ताकतें बड़े पैमाने पर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लोगों में डर का माहौल बन चुका है। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसने में बार-बार फेल साबित होने से पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में आती है।