अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर के गांव तूतवाला में वृद्ध पिता पर बेटे द्वारा क्रूरता करने का मामला सामने आया है। आरोपी बेटे ने रोटी मांगने पर वृद्ध पिता को पशुओं की भांति पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
खून से लथपथ कपड़े दिखाता पीड़ित बुजुर्ग।
गेट के पास गिराकर दोबारा किया हमला
उपचाराधीन 60 वर्षीय गुरबख्श सिंह पुत्र बलदेव सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 9 बजे जब उसने घर में अपनी पत्नी कुलदीप से रोटी मांगी तो उनमें कहासुनी हो गई। इसी से गुस्साए उसके बेटे परमजीत ने घर में पड़ी एक लाठी उठाई और उस पर पशुओं की भांति वार करते हुए हाथ पैर पर हमला करना शुरू कर दिया। जब वह अपनी जान बचाने के लिए भागा तो फिर से गेट के पास गिराकर हमला किया।
लाठी से टांग में लगी चोट दिखाता पीड़ित।
पीड़ित के 2 बेटे बाहर करते हैं काम
उसकी जेब में रखे डेढ़ सौ रुपए भी निकाल लिए, ताकि कहीं आ जा न सकूं। इसके बाद वृद्धा ने अपने भाई शीतल के घर में जाकर जान बचाई। पीड़ित ने बताया कि उसके पास रुपए न होने पर किसी से 200 रुपए उधार लिए और बस के माध्यम से खुद ही लहूलुहान हालत में अबोहर के अस्पताल में भर्ती हुआ। उसने बताया कि उसके 2 बेटे बाहर कहीं काम करते हैं। तीसरा बेटा परमजीत गांव में बिजली की दुकान करता है।