IPL 2023 Delhi Capitals Indigo Airlines : इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में क्रिकेट किट से सामान चोरी होनी की घटना सामने आई है. इतना ही नहीं जिस इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में क्रिकेट किट से सामना गायब हुआ उसमें आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों का सामान था. इस घटना से संबंधित शिकायत एयर पोर्ट थाना पुलिस को दे दी गई है. हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि कितने रुपये का सामान चोरी हुआ है.
एयरपोर्ट थाने में दर्ज हुई शिकायत
इंडिगो एयरलाइंस की क्रिकेट किट में हुई चोरी की घटना से संबंधित रिपोर्ट इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के थाने में दर्ज कराई गई है. यह रिपोर्ट अनिल कुमार यादव नाम के व्यक्ति ने दर्ज कराई है. अनिल कुमार के मुताबिक, मैं एक्प्रेस फ्राइट सिस्टम इंडिया प्राइवेट में काम करता हूं. मैं 15 अप्रैल को बेंगलुरु से दिल्ली इंडिगो एयरलाइंस के थ्रू दिल्ली कैपिटल्स का (क्रिकेट किट) सामान बुकिंग हुआ था. जिसमें 59 पीस थे.
शिकायतकर्ता अनिल कुमार के मुताबिक, ‘इंडिगो एयरलाईस AWB No 312.55992414 16 अप्रैल को सुबह 11.40 बजे दिल्ली पहुंची. हमारे स्टाफ के लोग वहां सामान लेने पहुंचे. इस दौरान हमने 59 पीस गाड़ी में लोड किए. इसके बाद जब 17 अप्रैल को खिलाड़ियों ने अपना सामान चेक किया तो कम मिला. जिन खिलाड़ियों को क्रिकेट किट से सामान कम मिला या जिनके सामान की चोरी हुई उनके नाम इस प्रकार हैं.
खिलाड़ियों को सामान की चोरी
यश धुल- 5 बैट, थाईपैड, ग्लव्स
डेविड वॉर्नर- 1 बैट, हेल्मेट और अन्य सामान
मिचेल मार्श- 2 बैट और थाईपैड
रिपल पटेल- 1 बैट
विकी- 1 बैट, ग्लव्स, 2 सन ग्लासेज
अभिषेक पोरल- 3 बैट थाईपैड, हेल्मेट और ग्लव्स 2 पीस
इंगिगो ने किया मना
शिकायतकर्ता के मुताबिक, इसके बाद हम इंडियो एयरलाइंस के स्टाफ से मिले. मैंने कहा कि वे अपना वेयर हाउस और सीसीवी मुझे चेक करवा दें. लेकिन इंडिगो स्टाफ ने ऐसा करने से मना कर दिया. शिकायतकर्ता अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस हमारा सामान खोजने में मदद करे.