Tata Altroz CNG की अनुमानित कीमत
कीमत की बात की जाए तो Tata Altroz CNG की कीमत पेट्रोल वेरिएंट से 90 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.45 लाख रुपये से लेकर 9.10 लाख रुपये तक है।
सबसे पहले डिजाइन की बात की जाए तो Altroz CNG का डिजाइन पहले जैसा ही होगा, हालांकि कार पर iCNG का लोगो नजर आएगा। सबसे खास बात यह है कि इस हैचबैक में दो सिलेंडर दिए गए हैं, जिनकी कैपेसिटी 30-30 लीटर है। जहां आमतौर पर कार में सीएनजी किट लगवाने पर बूट स्पेस कम हो जाता है, लेकिन टाटा की इस कार में सिलेंडर इस प्रकार फिट किए गए हैं कि स्टोरेज स्पेस अच्छा खासा मिलेगा। टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में ग्राहकों को 16 इंच एलॉय व्हील मिलेंगे।
इंजन और पावर
Tata Altroz CNG में 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि सीएनजी मोड में 77 एचपी की पावर और 97 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। माइलेज की बात की जाए तो Altroz CNG प्रति किलो सीएनजी में 26.49 किमी तक माइलेज प्रदान कर सकती है।
फीचर्स
Altroz CNG तीन वेरिएंट XM, XZ और XZ+ में उपलब्ध होगी। इंटीरियर की बात की जाए तो इस कार में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक सनरूफ, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, लैदर सीट्स और काफी कुछ दिया गया है। अन्य इंटीरियर फीचर्स में फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है।






