F&O Manual:बाजार में तेजी का दौर कायम है। आज लगातार सातवें दिन सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल 11.30 बजे के आसपास निफ्टी 76.85 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 17691.40 के स्तर पर दिख रहा है। रियल्टी और पीएसयू बैंक स्टॉक्स में आई खरीदारी से आज बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। इंडेक्स के ऊपर की तरफ बढ़ने के साथ ही लोअर स्ट्राइक्स पर कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिल रही है। लेकिन कुछ ट्रेडर्स को लग रहा है कि अब निफ्टी में थकावट के संकेत दिख रहे हैं। ये में किनारे पर खड़े रह कर शॉर्ट करने के मौके तलाश रहे हैं।
डेरिवेटिव ट्रेडर और निवेश सलाहकार संतोष पासी का कहना है कि 17500 और 18000 के बीच का जोन निफ्टी के लिए सप्लाई जोन है।17800 कॉल पर, मैक्सिमम पेन है और इस पर ट्रेडर्स के लिए एक शॉर्टिंग का मौका है।
ऑप्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो 17700 की स्ट्राइक पर पुट देखने को मिला है। ये लेव आज के निफ्टी का सपोर्ट बनके उभरा है। 18000 के स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग दिखी है। संतोष पासी इसको लिक्विडेशन अनवाइंडिंग कहते हैं। दूसरी स्ट्राइक प्राइस पर लिमिटेड कॉल राइटिंग देखने को मिली है।
कोटक महिंद्रा बैंक में जोरदार खरीदारी
इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कोटक महिंद्रा बैंक आज ट्रेडर्स की आंखों का तारा बना रहा। कोटक महिंद्रा बैंक में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 41.22 फीसदी तक संकुचित हो गई हैं। इसके परिणामस्वरूप इस स्टॉक में विदेशी निवेश के रास्ते खुल सकते हैं और MSCI सूचकांक में स्टॉक का वेटेज बढ़ सकता है।
मणप्पुरम फाइनेंस में बढ़त जारी
मणप्पुरम फाइनेंस में बढ़त जारी रही। बुलिश ट्रेडर्स ने इस स्टॉक में अपनी पोजीशन बढ़ाई। बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और केनरा बैंक भी आज सुर्खियों में रहे।
एसबी, आईसीआईसीआई बैंक में शॉर्ट कवरिंग
एसबी, आईसीआईसीआई बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील में कुछ शॉर्ट कवरिंग भी देखी गई, जिससे दिन के दौरान कारोबार में तेजी आई। शॉर्ट-कवरिंग एक सकारात्मक संकेत है। इससे ये संकेत मिलता है कि स्टॉक अपने निचले स्तरों तक पहुंच चुका है, अब यहां से इसमें और गिरावट नहीं आएगी। इस सोच के चलते स्टॉक में खरीदारी आती है इसे ही शॉर्ट कवरिंग कहते हैं।
डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।