नियोजेन केमिकल्स (Neogen Chemicals) के शेयर में पिछले 1 हफ्ते में जोरदार तेजी देखने को मिली। ये केमिकल स्टॉक पिछले 1 हफ्ते में करीब 10 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं आज यानी कि 10 अप्रैल को नियोजेन केमिकल्स के शेयर शुरुआती कारोबार में लगभग 7 प्रतिशत चढ़ गए। एक रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी एक प्रमुख जापानी ग्रुप के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर अरेंजमेंट करने की घोषणा कर सकती है। इसके बाद 1,445 रुपये के उच्च स्तर को छूने के लिए इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। वहीं पिछले तीन महीनों में शेयर में 13 प्रतिशत की तेजी नजर आई है। वहीं इस साल अब तक इसने 12.81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
ET-NOW की एक रिपोर्ट के अनुसार यह अरेंजमेंट सरकार की उत्पाद से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत लिथियम इलेक्ट्रोड के निर्माण के लिए होगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिथियम-आयन बैटरी के इलेक्ट्रोलाइट निर्माण के संबंध में विस्तृत कदम उठाएगी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रसायन कंपनी घरेलू तौर पर ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), एक्साइड (Exide) और एमरॉन (Amaron) के लिए लिथियम इलेक्ट्रोड का निर्माण कर सकती है।
लिथियम-आयन बैटरी (lithium-ion batteries) की मांग तेजी से बढ़ रही है। खासकर इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के कारण इसकी मांग में इजाफा हो रहा है। अधिकांश ईवी कंपनियां घरेलू बाजार में ई-व्हीकल्स के निर्माण के लिए लिथियम-आयन बैटरी का आयात कर रही हैं। इसलिए, इस क्षेत्र में Neogen के प्रवेश की खबर कंपनी के निवेशकों को अच्छी लगी।
आज दोपहर 12:18 बजे के करीब Neogen Chemicals के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 1,433 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। जो पिछले बंद से 6 प्रतिशत की ऊपर था।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। The News Air की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)