जालंधर (The News Air) पंजाब कांग्रेस दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को जालंधर दौरे पर आए और मॉडल टाउन स्थित पूर्व मंत्री मोहिंदर सिंह केपी के घर गए। उन्होंने केपी के पारिवारिक सदस्यों के साथ-साथ केपी के समर्थकों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पुराने लोग पार्टी की नींव हैं। इन्हें मजबूत करने के लिए वह आए हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मोहिंदर सिंह केपी का परिवार पिछले लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। यह परिवार जालंधर में पार्टी की जड़ है। यदि जड़ मजबूत होगी को पेड़ हरा-भरा नजर आएगा। उन्होंने कहा कि पहले केपी के पिता सांसद रहे, उसके बाद केपी विधायक, मंत्री और सांसद रहे।

केपी के घर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नवजोत सिंह सिद्धू
पुराने लोगों को दरकिनार कर आगे नहीं बढ़ सकते
सिद्धू ने कहा कि पुराने लोगों को दरकिनार करके कोई पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती। जालंधर में लोकसभा उपचुनाव जीतने के लिए पुराने कांग्रेसियों को अपने साथ लेकर चलना बेहद जरूरी है, क्योंकि इनके बगैर जीतना बहुत मुश्किल है। कोई आपका पुराना वर्कर अगर रुठ कर घर बैठ जाए तो यह स्थिति बहुत खतरनाक होती है।
नवजोत सिद्धू ने सुशील रिंकू का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग पार्टी में ऐसे होते हैं, जो मौकापरस्त होते हैं। जो समय आने पर पार्टी से चोरों की तरह भाग निकलते हैं। सिद्धू ने कहा कि मैंने कांग्रेस की नींव को मजबूत करना है और इसके अलावा मुझे कुछ भी नहीं चाहिए। उन्हें किसी भी तरह के पद की लालसा नहीं है।
एक झूठ को छिपाने के लिए कई झूठ बोलने पड़ते
नवजोत सिद्धू ने कहा कि पॉलिटिक्स में आजकल इतना झूठ आ गया है कि पहले झूठ तो बोल देते हैं, लेकिन बाद में उस झूठ को बचाने के लिए कई और झूठ बोलने पड़ते हैं। पंजाब सरकार से बीते दिनों कुछ सवाल किए थे और आज भी एक सवाल किया है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया। फिर भी मैं सवाल करता रहूंगा और इनको आड़े हाथ लेता रहूंगा।






