आरोपी हिरासत में
वहीं इस हत्याकांड के बाद हत्यारा किशोर आरोपी शव के पास बैठा था। उसने पुलिस को बताया कि, मैंने अपने चाचा को मारा है। उसका कबूलनामा सुनकर पुलिस भी हैरान और सकते रह गई। उन्होंने तुरंत बीजापुर नाका थाने को सूचना दी। थाने के आला अधिकारियों ने शव को पंचनामा हेतु सरकारी अस्पताल में भेज कर संदिग्ध किशोर आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक अजीत और संदिग्ध आरोपी रिश्तेदार हैं और वहीं मृतक, आरोपी का दूर का चाचा है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि हत्या पैसों के लेनदेन के चलते हुई है।
चाचा-भतीजा भिड़े आपस में
जानकारी के अनुसार यह वीडियो गेम सेंटर की दुकान सोलापुर शहर के असरा चौक पर एक शॉपिंग सेंटर के एक कोने में स्थित है। वहीं बीते गुरुवार की दोपहर को आरोपी वीडियो गेम सेंटर में बैठा था। उसी समय अजीत कोल्हार उस स्थान पर आया । पहले दोनों के बीच किसी मुद्दे को लेकर झगडा और फिर कहासुनी हुई। यह विवाद आगे जाकर गाली-गलोज में बदल गई । इसी दौरान आरोपी गुस्से में दुकान से भागकर सामने एक अंडाभुर्जी बेचने वाले एक रेहड़ीवाले कि दूकान से प्याज काटने वाला चाकू लेकर वापस आया। वहीं संदिग्ध आरोपी ने चाकू से मौके पर अजित का गला रेत दिया।
इस हरकत से अजीत कोल्हार की मौके पर ही मौत हो गई। बीजापुर नाका पुलिस ने सारी सच्चाई जानने के बाद मृतक के परिजनों को थाने बुलाया। परिजनों ने बताया कि संदिग्ध आरोपी और अजित रिश्तेदार है। वहीं संदिग्ध किशोर आरोपी बेहद शांति से बिना किसी डर के पुलिस को सारे जवाब दे रहा था। उसके आधार कार्ड से उसकी उम्र का पता चला। बताया गया कि पुरानी रंजिश को लेकर गुस्से में आकर यह हरकत हुई । पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।






