Burundi Condition: दुनिया में किसी भी देश की करेंसी अपने आप में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है. अगर हम बुरुंडी (Burundi) की बात करें तो ये पूर्वी अफ्रीका (East Africa) में स्थित एक देश है. इसकी अर्थव्यवस्था बहुत ही ज्यादा कमजोर है. इस देश की करेंसी की वैल्यू अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बेहद ही कमजोर है. यहां एक डॉलर की कीमत 2 हजार 66 रुपये के बराबर है. यहां फ्रेंक नाम की करेंसी चलती है.
बुरुंडी देश की कुल आबादी में से 80 फीसदी लोग खेती करते है. बुरुंडी के उत्तर में रवांडा, इस्ट में तंजानिया, पश्चिम में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और दक्षिण पश्चिम में तांगानिका झील से घिरा है. ये दुनिया का सबसे गरीब देश है. बुरुंडी के 85 फीसदी लोग गरीबी रेखा के नीचे रहते है.
बुरुंडी में एक डॉलर की कीमत
बुरुंडी दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले देशों में से एक है, जिसका घनत्व अनुपात 442 लोग प्रति वर्ग किलोमीटर है. इस देश के लोगों की एक महीने की कमाई 1 डॉलर से भी कम है. इस देश के लोगों की कमाई एक दिन में 50 रुपये से भी कम है. हालांकि, हम लोग इस वक्त पाकिस्तान की गिरते करेंसी के बारे में बात कर रहे है, जिसकी कीमत दिन-ब-दिन डॉलर के मुकाबले गिरती जा रही है.
अभी के वक्त में पाकिस्तान में एक डॉलर की कीमत 287 रुपये है. दूसरी ओर बुरुंडी की हालत डॉलर के मुकाबले बद से बदतर है. यहां एक डॉलर की कीमत 2066 रुपये है.
कई अन्य क्षेत्रों में भी कमजोर
बुरुंडी न सिर्फ करेंसी के मामले में कमजोर है बल्कि कई अन्य क्षेत्रों में भी बहुत ही ज्यादा पिछड़ा हुआ है. हालांकि पहले बुरुंडी की हालत ऐसी नहीं थी. यहां इंग्लैंड और अमेरिका ने राज किया था. इन देशों के जाने के बाद साल 1996 से साल 2005 तक यानी पूरे 9 सालों तक यहां अलग-अलग जनजातियों के बीच लड़ाई शुरू हुई, तब से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है.
इसकी वजह से देश गर्त में धंसता चला गया. अब आलम ये है कि यहां के लोगों को भरपेट खाना भी नसीब नहीं होता है. यहां शिशु मृत्यु दर भी सबसे ज्यादा है. यहां हर 1000 बच्चे में से 88 बच्चों की मौत जन्म के वक्त ही हो जाती है.