अबोहर (The News Air) तर्कशील सोसाइटी ने दीवार पर लगी फोटो से शहद निकलने के दावे को नकार दिया है। सोसाइटी का कहना है कि यह सिर्फ निजी हित के लिए अफवाह फैलाई गई है। उन्होंने दावा करने वाले परिवार को चैलेंज भी किया था लेकिन उसने कबूल नहीं किया। अब सोसाइटी ने कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए DSP को शिकायत सौंपी है।
पुडा कॉलोनी के व्यक्ति ने किया था दावा
सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों अबोहर की पुडा कालोनी में किराए मकान पर रहने वाले एक व्यक्ति की ओर से दावा किया गया था कि उसके घर तस्वीरों से शहद निकल रहा है। इसकी प्राथमिक जांच तर्कशील सोसाइटी की अबोहर इकाई की ओर से की गई।
सोसाइटी ने दिया था 5 लाख का चैलेंज
सोसाइटी के पदाधिकारी कुलजीत सिंह ने कहा कि टीम ने परिवार को चैलेंज करते हुए कहा कि वह इस घटना को सच्ची सिद्ध करके 5 लाख रुपये का इनाम जीत सकते हैं, लेकिन परिवार ने सोसाइटी की यह बात कबूल नहीं की। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई के लिए सोसायटी की ओर से डीएसपी अबोहर को शिकायत दर्ज करवाई गई है।
टीम को डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही जांच करवाकर कार्रवाई करवाएंगे। इस अवसर पर गणपत राम, डा. रविंदर ढाका, अमनदीप सिंह, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।






