फिरोजपुर (The News Air) भारी बारिश, ओलावृष्टि और हवा से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए शुक्रवार को जिले के डीसी राजेश धीमान ने गांवों का दौरा किया। उन्होंने गिरदावरी की समीक्षा की। इस दौरान एसडीएम गुरुहरसहाय गगनदीप सिंह, तहसीलदार गुरुहरशाहय मनजीत सिंह, नायब तहसीलदार ममदोट विजय बहल भी उनके साथ मौजूद रहे।
9 गांवों में पहुंचे डिप्टी कमिश्नर
DC राजेश धीमान ने कहा कि उन्होंने स्वयं गांवों में जाकर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने राऊ के हिथर, चक राऊ के, गट्टी रोमाणा, फारू वाला, माडी के, दोना रोमाणा, चक कंडे शाह, हजारा सिंह वाला, लालचियां आदि गांवों का दौरा किया और बारिश व ओलों से खराब हुई फसलों का जायजा लिया।
सरकार को जल्द रिपोर्ट भेजेंगे
उन्होंने कहा कि शेष गांवों का भी जल्द सर्वे कर रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी, ताकि किसानों को उनकी फसल के नुकसान का मुआवजा जल्द से जल्द मिल सके। इस संबंध में उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
किसानों को दिया भरोसा, नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
इस अवसर पर DC ने ने विभिन्न गांवों के किसानों से बात की और कहा कि अधिकारियों द्वारा पारदर्शी तरीके से उनकी फसलों की गिरदावरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और जिला प्रशासन हमेशा किसानों और मजदूरों के साथ खड़ा है और इस प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को हुए नुकसान की पर्याप्त भरपाई की जाएगी।






