अबोहर (The News Air)पंजाब के अबोहर में लाइनपार क्षेत्र स्थित राजीव नगर का एरिया पिछले काफी समय से असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। जिसके चलते आए दिन इस क्षेत्र में चोरी और लूटपाट की घटनाएं पेश आती हैं। गुरुवार को दो युवक राजीव नगर गली नंबर जीरो निवासी एक महिला के घर से लाखों रुपए की नगदी चोरी करके ले गए। महिला उस दौरान घर में ही सोई हुई थी।
महिला सुनीता रानी पत्नी पूर्ण सिंह ने बताया कि उसके पति की सरकारी सर्विस के दौरान 2017 में मौत हो गई थी और अब उसके 2 लड़के प्राइवेट नौकरी के कारण घर से बाहर रहते हैं। वह अपनी बेटी के साथ घर पर अकेली रहती है। परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसके ऊपर है और उसने अपने बच्चों की शादी के लिए कड़ी मेहनत से करीब 9 तोले सोने के गहने बनवाकर घर की अलमारी के लॉकर में रखे थे।
जिसमें सोने की तीन चूड़ियां, तीन जोड़ी कानों के सोने के रिंग, तीन सोने की चेन, आठ सोने की मुंदरियां, चांदी की पाजेब और करीब डेढ़ लाख की नगदी शामिल थी। महिला ने बताया कि उनके मोहल्ले में रहने वाले दो युवक जो कि नशे के आदि है और नशे की पूर्ति के असामाजिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।






