अबोहर (The News Air)पंजाब के अबोहर में बेसहारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार रात पशुओं ने कल्याण भूमि रोड के सामने स्थित मैं. दिनेश प्रिंटर में घुसकर खूब उत्पात मनाया। दुकानदार दिनेश पुत्र मदन लाल के भाई विक्की ने बताया कि उसका भाई दिनेश दुकान में बैठा था कि दो बेसहारा पशु लड़ते हुए दुकान आ घुसे।
जिससे दुकान का शीशे वाला गेट प्रिंटर, लैपटॉप सहित अन्य सामान को नुकसान पहुंचा। घटना में भाई दिनेश को भी मामूली चोट लगी है।
इसी प्रकार से कुछ दिन पहले रात के समय ठाकर आबादी गली नंबर 4 एक परिवार बाल-बाल बच गया। सर्बजीत कौर ने बताया कि वह गली में सैर कर रही थी और उसका छोटा बेटा जश्न अंदर वाले कमरे में सो रहा था। इसी बीच तीन बेसहारा पशु झगड़ा करते हुए मकान के अंदर घुस गए और काफी उत्पात मचाया। पशुओं ने उनका एक गेट तोड़ दिया, जबकि अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचा। अंदर सो रहा उसका बेटा जश्न शोर मचाने लगा और बडी मुश्किल से उक्त पशुओं को घर से बाहर निकाला गया।






