वैज्ञानिक नजरिए से जब भी बात होती है हमारे सौर मंडल के ग्रहों की, तो मंगल, शुक्र या बृहस्पति सबसे पसंदीदा विषय के रूप में उभरते हैं। तमाम देशों की स्पेस एजेंसियों के मिशन भी इन्हीं ग्रहों पर फोकस कर रहे हैं। लेकिन हमारे सौर मंडल में एक और ग्रह है, जिसने वैज्ञानिकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यूरेनस (Uranus) की नई तस्वीर को जो भी देख रहा है, हैरान हो रहा है। अंतरिक्ष में तैनात दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन, जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (James Webb Space Telescope) ने यूरेनस की आश्चर्यजनक तस्वीर शेयर की है। इसमें यूरेनस की रिंग्स भी साफ-साफ नजर आती हैं।
आमतौर पर हमें लगता है कि रिंग्स से घिरा हुआ ग्रह सिर्फ शनि (Saturn) है। लेकिन यूरेनस के चारों ओर मौजूद रिंग्स इसे और विस्मयकारी बनाती हैं। वैज्ञानिकों को अबतक यूरेनस के 13 रिंग्स (वलय) के बारे में जानकारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जेम्स वेब टेलिस्कोप ने जो तस्वीर ली है, उसमें 11 रिंग्स दिखाई दे रही हैं। इनमें से कुछ रिंग्स इतनी ब्राइट हैं कि वो एक-दूसरे के साथ मिल जा रही हैं।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के अनुसार, ग्रह के दाहिनी ओर दिखाई देने वाला चमकीला क्षेत्र सूर्य के सामने एक चमकीला ध्रुव है, जिसे पोलर कैप के रूप में जाना जाता है। दिलचस्प बात यह है कि यूरेनस अपनी कक्षा के तल से लगभग 90 डिग्री के कोण पर घूमता है। इसके वजह से ग्रह के ध्रुवों में कई साल तक धूप रहती है। फिर कई साल यूरेनस के ध्रुव अंधेरे में रहते हैं।
यूरेनस के एक नहीं, कई चंद्रमा हैं और जेम्स वेब टेलिस्कोप ने उनमें से कई को कैमरे में कैद किया है। यूरेनस के 27 चंद्रमाओं के बारे में वैज्ञानिकों को जानकारी है। उनमें से ज्यादातर बहुत छोटे हैं और नजर नहीं आते। जो तस्वीर जेम्स वेब ने ली है, उसमें ग्रह के 6 चंद्रमा भी दिखाई देते हैं।