जालंधर (The News Air) पंजाब में जालंधर एवं उपमंडल शाहकोट के तहत आते गांव नंगल अंबिया में भयानक सड़क हादसा हुआ है। बाइक और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक जो गंभीर रूप से घायल था उसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे इतना जबरदस्त था कि एक युवक की टक्कर के बाद बाजू ही शरीर से अलग हो गई जबकि मौके पर ही मारे गए दूसरे युवक का पूरा सिर ही खुल गया और दिमाग बाहर आ गया। हादसे का शिकार हुए युवकों की पहचान प्रभदीप सिंह, बलजीत सिंह और वीरेन के रूप में हुई है। तीनों रात को बाइक पर काम के बाद घर लौट रहे थे।
पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद
सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज के अनुसार, प्रभदीप सिंह, बलजीत सिंह और वीरेन बाइक पर काम से लौट रहे थे। बाइक तेज गति में थी। सामने से दो ट्रैक्टर ट्रालियां आ रही थीं। दोनों ट्रालियां लोड थी और ऊपर तिरपाल लगाकर ढकी हुई थी। ट्रैक्टर ट्राली भी तेज गति से चल रही थीं। बाइक सवार ट्रैक्टर के आगे नहीं बल्कि ट्राली के अंत में डाले के पास जाकर टकराया।
ट्रैक्टर चालक ने बाइक टकराने के बाद भी ट्रैक्टर नहीं रोका और तेज गति से भाग गया। पीछे आ रही दूसरी ट्रैक्टर ट्राली भी हादसा देखकर नहीं रुकी और वह भी तेज गति से मौके से निकल गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। हादसे में दो युवकों की तो मौत हो चुकी थी, जबकि एक की सांसे चल रही थी। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।
ट्रैक्टर ट्राली का पता लगा रही पुलिस
पुलिस ने हादसे की सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। सब इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज देखकर ट्रैक्टर ट्राली का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चालक को पकड़ लिया जाएगा।