Multibagger Stock: गोदरेज ग्रुप की साबुन-तेल बेचने वाली कंपनी Godrej Consumer Products Limited (GCPL) ने निवेशकों को फटाफट करोड़पति बनाया है। इसके शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में एक साल के हाई पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में यह थोड़ा सुस्त होकर बंद हुआ लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसे खरीदारी के मौके पर देखना चाहिए। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह करीब 12 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर आज 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 968.35 रुपए (Godrej Consumer Products Share Price) पर बंद हुए हैं।
एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे दांव
वित्त वर्ष 2020 से वित्त वर्ष 2023 के बीच गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का कारोबार दोहरे अंकों के बीच बढ़ा। वित्त वर्ष 2017 से वित्त वर्ष 2022 के बीच इसका RoCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड) सेल्स के 52 फीसदी से बढ़कर 57 फीसदी पर पहुंच गया। यह कंपनी घरेलू बाजारों पर अधिक फोकस है जहां विदेशी बाजारों की तुलना में दोगुना अधिक मार्जिन है। ऐसे में घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश के लिए 1080 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
इसका शेयर चार्ट पर भी मजबूत दिख रहा है। वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने वाले एक और अशिका ग्रुप में इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के टेक्निकल-डेरिवेटिव्स एनालिस्ट विराज व्यास के मुताबिक इसके शेयरों ने कप एंड हैंडल पैटर्न बनाया है और यह 945 रुपये के नेकलाइन लेवल के ऊपर ट्रेड हो रहा है। विराज ने इस पर 1060-1080 रुपये के टारगेट पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसे 940 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है।
Godrej Consumer Products ने 235 गुना बढ़ाया पैसा
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 22 जून 2001 को 4.12 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 23404 फीसदी उछलकर 968.35 रुपये पर है। इंट्रा-डे में तो यह और भी ऊपर 972.65 रुपये पर था। क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से निवेशकों के एक लाख रुपये 22 साल से भी कम समय में 2.35 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। हालांकि इसने सिर्फ लॉन्ग टर्म ही नहीं बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी शानदार रिटर्न दिया है। आज यह एक साल के हाई पर पहुंच गया और पिछले साल 30 मार्च 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 699.75 रुपये पर था यानी कि एक साल में यह 39 फीसदी चढ़ा है। अभी और तेजी का रुझान है।
डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।