Share Market in FY23: वित्त वर्ष 23 का आज आखिरी दिन है। कल से हम नये वित्त वर्ष में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस गुजरते वित्त वर्ष में कैसा रहा शेयर बाजार इस पर सभी की उत्सुकता बनी होगी। कौन से सेक्टर ने निराश किया। किस सेक्टर ने अच्छा रिटर्न दिया। किस सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली छाई रही या किस सेक्टोरल इंडेक्स में निराशा छाई रही। निफ्टी और मिडकैप में कौन से शेयर रहे हीरो रहे और कौन से शेयर जीरो रहे। इस बारे में निवेशकों और ट्रेडर्स को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के सुमित मेहरोत्रा ने एक रिपोर्ट तैयार की है। जानते हैं बाजार की पूरा रिपोर्ट का हाल-
FY23 में बाजार में रिटर्न
FY23 में इंडेक्सेस के रिटर्न पर नजर डालें तो पिछले वित्त वर्ष में निफ्टी ने 1.16 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं S&P BSE SENSEX ने 0.07 परसेंट का रिटर्न दिया। निफ्टी की तुलना में NIFTY BANK ने अच्छा परफॉर्म करते हुए 11.17 प्रतिशत का रिटर्न दिया। वहीं NIFTY MIDCAP 100 ने 1.23 प्रतिशत का मामूली रिटर्न दिया। जबकि NIFTY SMALLCAP ने खराब प्रदर्शन करते हुए 13.73 का निगेटिव रिटर्न दिया।
FY23: सेक्टर के हीरो
वित्त वर्ष 23 में सेक्टोरल इंडेक्स के हीरो की बात करें तो NIFTY PSU BANK ने 36.53 प्रतिशत का रिटर्न दिया। जबकि NIFTY FMCG ने 25.42 प्रतिशत का रिटर्न दिया। वहीं NIFTY AUTO इंडेक्स ने 15.68 परसेंट रिटर्न दिया। जबकि NIFTY PSE ने 10.04 प्रतिशत का रिटर्न दिया।
FY23: सेक्टर के जीरो
वित्त वर्ष 23 में जीरो रहने वाले इंडेक्स में निफ्टी IT ने 21.98 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया। निफ्टी रियल्टी ने 16.52 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न, निफ्टी मेटल ने 13.73 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न, निफ्टी फार्मा ने 12.1 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न जबकि निफ्टी हेल्थकेयर ने 10.49 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया।
FY23: निफ्टी के चैंपियन शेयर
इस वित्तीय वर्ष में ITC ने सबसे ज्यादा 52% का रिटर्न दिया। जबकि उसके बाद M&M ने 43%, ब्रिटानिया ने 33%, NTPC ने 31% और HUL पर 24% का रिटर्न दिया है।
FY23: निफ्टी के फिसड्डी शेयर
वित्त वर्ष 2023 में सबसे फिसड्डी प्रदर्शन करने वाले शेयर्स में विप्रो सबसे आगे रहा। इसने 39 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया। डिवीज लैब ने 36 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न, हिंडाल्को ने 28 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न, टेक महिंद्रा ने 27 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न जबकि इंफोसिस ने 27 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। The News Air की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)