Pathaan Movie On Prime Video: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस फिल्म ने आते ही तहलका मचा दिया है। भारत और विदेशों के बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाने के बाद अब ओटीटी (OTT) पर पठान का जलवा देखने मिल रहा है। शाहरुख की फिल्म का एक्स्टेंडेड वर्जन प्राइम पर रिलीज किया गया है,जिसे देखने के बाद दर्शकों के होश उड़ गए हैं।
यह भी पढ़े : प्राइम वीडियो को हुआ ‘मौसम बिगड़ने का एहसास’, ओटीटी पर इस दिन से धमाल मचाएगी ‘पठान’
फैंस शाहरुख की एंट्री को देख हुए हैरान
आपको बतादें कि फिल्म को जो जब सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया था तब उसमे कई सीन डिलीट किए गए थे दरअसल मेकर्स ने इन सीन्स को थिएटर वर्जन से हटा दिया था, लेकिन OTT में इन्हें रखा गया है। फिल्म का एक सीन है जिसमें पठान को रूसी लोग बड़ी बेरहमी से मारते हैं और उसे टॉर्चर करते हैं, जिसे OTT पर बढ़ाकर दिखाया गया है। दूसरे सीन में सलमान शाहरुख को बचाते हैं, जिसके बाद पठान की रॉ के ऑफिस में दोबारा दमदार एंट्री होती है। तीसरा सीन जिसमें भारतीय सेना रुबाई(दीपिका) से जिम के बारे में पूछताछ करती है। फैंस इन सीन्स को देख कर बहुत हैरान हुए।
Social Media पर फैंस का रिएक्शन
फिल्म को OTT पर देखने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट में लिखा- ‘ फिल्म से इस सीन को डिलीट नहीं किया जाना चाहिए था।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ये सीन थिएटर में आग लगा देता।’ये सीन फिल्म में जरूर होना चाहिए थे, फिल्म का मजा दोगुना हो जाता।’






