बेंगलुरू, 25 फरवरी (The News Air)| बेंगलुरू के के.आर. मार्केट थाना क्षेत्र में शनिवार को एक निमार्णाधीन साइट के गड्ढे में गिरने से छह साल की एक बच्ची की कथित तौर पर मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान माहेश्वरी के रूप में हुई है। उसके माता-पिता सुल्तानपेट में निर्माण स्थल पर मजदूरों के रूप में काम करते हैं। वे निमार्णाधीन भवन के परिसर में रहते थे।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार देर रात लिफ्ट लगाने के लिए बनाए गए गड्ढे में बच्ची गिर गई। गड्ढा पानी से भर गया था। इससे बेखबर बच्चे के माता-पिता ने इधर-उधर खोजबीन की। लेकिन सुबह जब शव ऊपर आया तो उन्हें बच्ची के बारे में पता चला।
आरोप है कि निर्माण स्थल पर कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया गया। मामले की जांच में जुटी के.आर. मार्केट पुलिस ने मौका मुआयना किया है।