विटोरिया (स्पेन), 25 फरवरी (The News Air)| शीर्ष शटलर प्रमोद भगत और सुकांत कदम स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2023 लेवल 2 टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीतकर एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए।
पद्मश्री विजेता ने थाईलैंड के मोंगखोन बुनसुन को तीन गेमों में 16-21, 21-12, 21-18 से 58 मिनट में
हराया और फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका मुकाबला जापान के दाईसुक फुजिहारा से होगा।
कदम का एसएल4 सेमीफाइनल में हमवतन सुहास ललिनाकेरे यतिराज से मुकाबला होगा।
पुरुष युगल में भगत और कदम ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी और अब उनका मुकाबला हमवतन दीप रंजन बिसोई और मनोज सरकार से होगा।
मिश्रित युगल में भगत और मनीषा रामदास को इंडोनेशिया की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।