The News Air: Diana Edulji on Indian Women’s Team: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में रोमांचक हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से शिकस्त दी थी. यहां हरमनप्रीत का रन आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा था. वह अपनी धीमी स्पीड और बैट को क्रीज के अंदर रखने में चूंकने के कारण रन आउट हो गई थी. इसके अलावा भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान लचर फील्डिंग भी दिखाई थी, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही थी. अब भारतीय खिलाड़ियों की इन गलतियों पर पूर्व भारतीय महिला टीम की कप्तान डायना एडुल्जी ने अपनी भड़ास निकाली है.
PTI से बातचीत करते हुए डायना ने कहा, ‘BCCI को महिला खिलाड़ियों की फिटनेस का सही से विश्लेषण करना चाहिए. मुझे पता है महिलाओं के लिए यो-यो टेस्ट बहुत मुश्किल है, अगर यह महिला टीम के लिए लागू किया जाता है तो टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड की 15 में 12 खिलाड़ी इस टेस्ट में फेल हो जाएंगी. यो-यो टेस्ट न भी हो तो भी भारतीय महिला टीम के लिए फिटनेस के कुछ मानदंड रखने होंगे.’
डायना ने कहा, ‘सबसे पहले तो उन्हें फिटनेस को ही सुधारने की जरूरत है. उनकी फील्डिंग, कैचिंग, विकेट पर रनिंग आदी चीजों पर काम करना होगा. जब तक आपके पैरों में जान नहीं होगी, आप नहीं दौड़ पाएंगी. इन्हें टॉप पर पहुंचने के लिए निश्चित तौर पर एक डंडे की जरूरत है. BCCI से इन्हें सब कुछ मिल रहा है. बराबर सैलरी भी मिल रही है. हर बार आप जीता हुआ मैच हार जाती हैं. यह एक आदत सी बन गई है. BCCI को इस पर बड़ा फैसला लेना चाहिए.’
हरमनप्रीत की इस गलती पर भी भड़कीं
डायना ने इस दौरान हरमनप्रीत की गलती पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ‘हरमनप्रीत दूसरा रन लेने के दौरान बहुत कैजुअल थी. वह सोच रही हैं कि बैट अटक गया था लेकिन आप ध्यान से देखें तो वह दूसरा रन बहुत धीमे दौड़ीं. जब आपको पता है कि आपका विकेट बहुत महत्वपूर्ण है तो आप इतना रिलैक्स होकर कैसे दौड़ सकती हैं. आपको जीतने के लिए प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना होगा. आप पेरी की उस डाइव को देखें, जहां उन्होंने दो रन बचाए. यह प्रोफेशनलिज़म होता है. उन्होंने आखिरी तक हार नहीं मानी और इधर हम लड़ने को तैयार ही नहीं थे.’