IIT BHU Recruitment 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने कई पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, योग्य उम्मीदवार अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. आईआईटी बीएचयू की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से इंजीनियरिंग से लेकर रजिस्ट्रार तक के कुल 55 पद भरे जाएंगे. इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है, जिसके लिए आपको आईआईटी बीएचयू की आधिकारिक बसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – iitbhu.ac.in. इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 फरवरी 2023 है.
वैकेंसी विवरण
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 55 पद भरे जाएंगे.
रजिस्ट्रार – 1 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 4 पद
जूनियर असिस्टेंट – 15 पद
सुपरीटेंडेंट इंजीनियर – 1 पद
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर – 1 पद
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर – 2 पद
जूनियर इंजीनियर – 1 पद
जूनियर टेक्निशियन – 30 पद
क्या है पात्रता
इन पद पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. यहां से आपको डिटेल जानकारियां मिल जाएंगी.
इस भर्ती के लिए भी करें अप्लाई
बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले पीओ पद पर भर्ती निकाली थी. इन पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. बैंक ऑफ इंडिया के प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 25 फरवरी 2023 है. आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bankofindia.co.in.
यहां निकली बंपर भर्तियां
पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने पटवारी पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से पटवारी (रेवेन्यू) के कुल 710 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने की लास्ट डेट 20 मार्च 2023 है. इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sssb.punjab.gov.in.