Job Alert: केवल ग्रेजुएट होने और कंप्यूटर की जानकारी होने पर भी अच्छी सैलरी की नौकरी पायी जा सकती है. ऐसी ही भर्ती निकली है पटना हाईकोर्ट में. यहां असिस्टेंट के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इनके लिए आवेदन 06 फरवरी से चल रहे हैं और जल्द ही अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ जाएगी. इसलिए अगर आप भी पटना हाईकोर्ट के असिस्टेंट पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. सेलेक्शन हो गया तो बढ़िया सैलरी मिलेगी.
इस वेबसाइट से करना है अप्लाई
पटना हाई कोर्ट में निकले असिस्टेंट पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. आवेदन करने के लिए पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका पता ये है – patnahighcourt.gov.in.
ये है लास्ट डेट
पटना हाईकोर्ट में निकले इन पद पर काफी समय से भर्ती चल रही है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 07 मार्च 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. लास्ट डेट निकलने के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा.
ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए साथ में कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा भी होना चाहिए. ये डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कम से कम 6 महीने का हो ये जरूरी है.
एज लिमिट क्या रखी गई है
आयु सीमा की बात करें तो इन वैकेंसी के लिए आयु सीमा 18 से 37 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
एप्लीकेशन फीस इतनी है
इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे.
मिलेगी बढ़िया सैलरी
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरणों में होगा. जैसे लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट. सेलेक्ट हो जाने पर कैंडिडेट्स को पे लेवल 7 के मुताबिक महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक सैलरी मिल सकती है साथ ही दूसरे एलाउंस भी दिए जाएंगे. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.