रायपुर (The News Air): छत्तीसगढ़ में एक नवविवाहित जोड़ा मंगलवार को अपनी शादी के रिसेप्शन से कुछ घंटे पहले मृत अवस्था में पाए गए हैं। यह घटना रायपुर के टिकरापाड़ा इलाके की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, मृतकों की पहचान असलम अहमद और कहकशा बानो के रूप में हुई है। दोनों की शादी 19 फरवरी को हुई थी और उनकी शादी का रिसेप्शन मंगलवार को होना था।
पुलिस ने बताया कि, दंपति अपने कमरे के अंदर शादी के रिसेप्शन समारोह की तैयारी कर रहा था। इस बीच, दोनों के बीच बहस छिड़ गई। जिसके बाद असलम ने खुद को मारने से पहले कथित तौर पर कहकशा को चाकू मार दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि, मृतक के शरीर पर चाकू के कई घाव पाए गए हैं।
उन्होंने कहा, दंपति की चीख पुकार सुनकर परिजन वहां पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। वहीं, परिवार का एक सदस्य खिड़की से कमरे में दाखिल हुआ। पुलिस ने कहा कि, कमरे में प्रवेश करने पर परिवार के सदस्य ने दंपति को खून से लथपथ बेहोश पड़ा पाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।






