Arsenal in Premier League: आर्सेनल फुटबॉल क्लब ने लंबे अरसे बाद प्रीमियर लीग टाइटल जीतने की उम्मीद जगाई है. एक-दो हफ्तों को छोड़ दिया जाए तो इस सीजन में वह शुरुआत से ही टॉप पर बरकरार रहा है. फिलहाल, इंग्लिश प्रीमियर लीग की पॉइंट्स टेबल में वह नंबर-1 पर काबिज़ है. वह नंबर-2 पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी से 2 अंक आगे है और उसके हाथ में एक अतिरिक्त मैच भी है.
आर्सेनल ने इस सीजन में अब तक 23 प्रीमियर लीग मैच खेले हैं. यहां उसे 17 में जीत मिली है, बाकी 3 मैच ड्रॉ रहे हैं और 3 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. आर्सेनल के खाते में अभी 54 अंक है. यहां दूसरे नंबर पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी के 24 मैचों में 52 अंक है. मैनचेस्टर सिटी पिछले दो सीजन की चैंपियन है. पिछले 5 सीजन में चार बार इसी टीम ने टाइटल जीता है. फिलहाल मैनचेस्टर यूनाइटेड भी टाइटल रेस में शामिल है. यूनाइटेड ने 24 मैचों में 49 अंक जुटाए हैं.
आर्सेनल ने 19 साल पहले जीता था खिताब
इंग्लिश प्रीमियर लीग में पिछले कुछ सालों से मैनचेस्टर सिटी तो बैक टू बैक चैंपियन बन रही है लेकिन टाइटल रेस में शामिल आर्सेनल और मैनचेस्टर यूनाइटेड को प्रीमियर लीग चैंपियन बने लंबा अरसा बीत गया है. यूनाइटेड ने जहां 10 साल पहले यानी 2012-13 सीजन में यह खिताब अपने नाम किया था, वहीं आर्सेनल 19 साल पहले (2003-04) प्रीमियर लीग चैंपियन बना था. ऐसे में आर्सेनल के पास लंबे अरसे बाद अपनी सफलता दोहराने का अच्छा मौका है.
अभी बहुत दूर है मंज़िल
प्रीमियर लीग में 20 टीमें हिस्सा लेती हैं. हर टीम दूसरी टीम के खिलाफ दो मैच खेलती है. ऐसे में इस लीग में कुल 38 मैच खेले जाते हैं. फिलहाल आर्सेनल को इस लीग में 15 मैच और खेलने बाकी हैं. यानी टाइटल अभी काफी दूर है. ऐसे में उसे अपने प्रदर्शन में निरतंरता बरकरार रखनी होगी. यह एक बड़ी चुनौती भी होगी क्योंकि हाल ही में आर्सेनल ने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर सिटी से इस लीग के दो मैच हारे हैं. वैसे अपने पिछले मुकाबले में एस्टोन विला को एकतरफा शिकस्त देकर आर्सेनल ने फिर से लय में आने के संकेत दिए हैं.