हर चीज के दाम में 2 रुपये से लेकर 25 रुपये तक की बढ़ोतरी
IRCTC ने ट्रेन में मिलने वाले खाने-पीने के सामान के दाम बढ़ा दिए हैं। लेकिन राहत देने वाली खबर यह है कि स्टेशनों (Stations) पर उपलब्ध खाने की कीमतों को स्थिर रखा गया है। आईआरसीटीसी ने पूर्व मध्य रेलवे पर चलने वाली ट्रेनों में खाने-पीने की हर चीज के दाम में 2 रुपये से लेकर 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कीमतों में विभिन्न दरों पर वृद्धि की गई है। IRCTC ने उन 70 चीजों की लिस्ट जारी की है, जिनकी कीमतों में बदलाव हुआ है। नई टैरिफ लिस्ट ट्रेनों में पेंट्री कार (Pantry Car) में मिलने वाले खाने की कीमत में बढ़ोतरी के बाद आई है।
नई टैरिफ लिस्ट
- समोसा पहले 8 रुपये में मिल रहा था जो अब 10 रुपये कर दिया है।
- सैंडविच 15 रुपये में था तो यह 25 रुपये कर दिया है।
- बर्गर 40 रुपये में मिल रहा था जो अब 50 रुपये कर दिया है।
- ढोकला (100 ग्राम) 20 रुपये में मिल रहा था जो अब 30 रुपये कर दिया है।
- ब्रेड पकौड़ा 10 रुपये में मिल रहा था जो अब 15 रुपये कर दिया है।
- आलू वड़ा 7 रुपये में मिल रहा था जो अब 10 रुपये कर दिया है।
- मसाला डोसा 40 रुपए में मिल रहा था जो अब 50 रुपये कर दिया है।
- रोटी 3 रुपये में मिल रहा था जो अब 10 रुपये कर दिया है।