अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर का भारतीय किसान यूनियन राजोवाल का एक शिष्टमंडल आज नहरी विभाग फिरोजपुर के SE हरदीप सिंह मेहंदीरत्ता से मिला। उन्हें नहरी पानी से जुड़ी समस्याओं से अगवत करवाया। जानकारी के अनुसार यूनियन के जिला प्रधान सुखमंदर सिंह और अबोहर नेता सुखजिंदर राजन के नेतृत्व में दर्जनभर किसान सुबह बस के माध्यम से फिरोजपुर पहुंचे।
SE मेंहदीरत्ता को बताया कि नहरी विभाग ने 4 फरवरी से 15 दिनों के लिए नहरबंदी की थी, ताकि नहरों की सफाई का काम पूरा किया जा सके, लेकिन 15 दिन बीत जाने के दौरान नहरों की सफाई नहीं हुई। इसलिए अब विभाग द्वारा आगामी दिनों में फिर से बंदी की जाएगी, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पडे़गा।
टेंडर न मिलने के कारण नहीं हुआ काम
जिस पर मेंहदीरत्ता ने उनकी बात को ध्यान से सुनते हुए कहा कि इन 15 दिनों की नहरबंदी में नहरों की सफाई का काम टेंडर न मिलने के कारण नहीं हो सका, लेकिन इस दौरान विभाग द्वारा रामसरा माइनर के निर्माण, रिपेयर तथा खालो बनाने का काम किया। उन्होंने बताया कि अब विभाग द्वारा पानी छोड़ा जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी पानी की मात्रा को कुछ कम करके मशीनों से नहरों की सफाई की जाएगी।
फिर से नहरबंदी होने पर संघर्ष को मजबूर होंगे किसान
टेलों पर बसे किसानों तक पूरा पानी पहुंच सके। जिस पर किसान नेताओं ने संतुष्टी जताते हुए कहा कि अगर आगामी दिनों में फिर से नहरबंदी हुई या नहरों की सफाई न हुई तो उनकी यूनियन फिर से संघर्ष करने को मजबूर होगी। इस मौके पर किसान दर्शन सिंह, बलराज, अश्विनी बिश्रोई, देसराज, सुनील कुमार, मिलखराज, पुष्पिंदर सिंह, राज कुमार मौजूद थे।