अमृतसर (The News Air)पंजाब में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के बाद अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 30 से अधिक लोकेशनों पर छापामारी की है। यह छापेमारी फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के कार्यालयों के साथ-साथ निजी अधिकारियों, चावल मिल मालिकों और अनाज व्यापारियों के ठिकानों पर की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, CBI की टीमों ने मंगलवार सुबह पंजाब के राजपुरा, पटियाला, सरहिंद, फतेहगए़ साहिब, मोहाली, सोनाम, मोगा, फिरोजपुर, लुधियाना और संगरूर सहित 30 ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई FCI के कार्यालयों, उच्चाधिकारियों, गोदामों के अलावा प्राइवेट शैलरों और अनाज व्यापारियों के यहां की गई है। CBI इस दौरान सभी खरीद फरोख्त संबंधी कागजों की जांच में जुटी हुई है।
रिश्वत लेकर भुगतान करने के आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई FCI के सीनियर अधिकारियों के खिलाफ है। जिसमें आरोप हैं कि FCI के अधिकारियों ने भारी रिश्वत लेकर शैलर मालिकों और अनाज व्यापारियों को पेमेंट की है।