चंडीगढ़ (The News Air)सुप्रीम कोर्ट भले ही तीन तलाक पर रोक लगा चुका है मगर चंडीगढ़ में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है। सेक्टर 26 बापू धाम कॉलोनी की रहने वाली एक महिला से सेक्टर 26 थाने और SSP विंडो, पुलिस हैडक्वार्टर में शिकायत दी है। महिला का कहना है कि उसके पहले पति की कोविड में मौत हो गई थी। जिसके बाद कुछ महीने पहले उसे आरोपी मिला और उसने उसे झांसे में लेकर उसके साथ निकाह कर लिया। वहीं बाद में पीड़िता को पता चला कि वह शादीशुदा है। जिसके बाद आरोपी ने अपने परिवार के दबाव में आकर फोन पर पीड़िता को तीन तलाक बोल तलाक दे दिया। वहीं बाद में भी उसने तलाक दे देने की बात कही। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट इस प्रकार के तीन तलाक को अगस्त, 2017 में असंवैधानिक बताते हुए इस पर रोक लगा चुकी है। अब पीड़िता इंसाफ मांग रही है।
यह ब्रेकिंग है। इस खबर पर और अपडेट देगा।