बॉलीवुड की दुनिया में एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट काफी आम बात है. अक्सर फिल्म के सेट से एक्ट्रेस के बीच कहासुनी की बात सुनने में आ जाती है. कभी-कभी तो मामला इतना बढ़ जाता है कि ये एक्ट्रेसेस एक-दूसरे के साथ दोबारा काम करने से कतराने लगती है. आज आपको ऐसा ही एक किस्सा बताएंगे जब ईशा देओल और अमृता राव के बीच सेट पर जबरदस्त लड़ाई हो गई थी. गुस्से में ईशा ने अमृता को जोरदार थप्पड़ मार दिया था.
जब अमृता ने ईशा को दिया था गाली
दरअसल, साल 2002 में फिल्म ‘प्यारे मोहन’ के लिए ईशा देओल और अमृता राव शूट कर रही थी. इस दौरान ऐसा कुछ हुआ, जो उस समय चर्चा में आ गया था. ईटाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया था कि, पैक-अप के एक दिन बाद, अमृता ने मेरे निर्देशक इंद्र कुमार और मेरे कैमरामैन के सामने मुझे गाली दी और मुझे लगा कि यह पूरी तरह से गलत है.
ईशा ने जड़ दिया था अमृता को गाली
ईशा देओल ने बताया था कि, अपने स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा के लिए मैंने गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मार दिया. मुझे कोई पछतावा नहीं है क्योंकि उसने उस समय जैसा किया था, वो इसके लिए डिजर्व करती थी. मैंने सिर्फ अपने और अपने गरिमा के लिए स्टैंड लिया था. हालांकि एक्ट्रेस ने कहा था, ‘उसे एहसास हुआ कि उसने क्या किया और उसने मुझसे माफी मांगी और मैंने उसे माफ कर दिया. अब हमारे बीच चीजें ठीक है.
2023 में बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी ईशा
बता दें कि ईशा देओल काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब थी. एक्ट्रेस 2023 में बॉलीवुड में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें वह अमित साध, तिग्मांशु धूलिया, मिलिंद गुनाजी और कई अन्य लोगों के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी. अबतक वो फिल्म ‘धूम’, ‘काल’ और ‘दस’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है.