ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि अनिल कपूर एक आर्म डीलर हैं. जिसका नाम शैंलेद्र रुंगता है. वहीं आदित्य रॉय कपूर एक खुफिया जासूस के साथ होटल के नाइट मैनेजर का रोल प्ले कर रहे हैं. किसी मोड़ पर आदित्य अनिल कपूर के बेटे की जान बचाते हैं, जिसके बाद एक्टर उनके फैमिली में शामिल हो जाते हैं. हालांकि आदित्य हथियारों के सौदागर को पकड़वाने में कामयाब होते हैं या नहीं ये तो सीरीज देखकर ही पता चलेगा. कुल मिलाकर ‘न नाइट मैनेजर’, आर्म्स डीलर, नाइट मैनेजर, प्यार और धोखे का खतरनाक खेल है. जिसमें हर मोड पर कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे. आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर अभिनीत, आगामी डिज़्नी+ हॉटस्टार सीरीज़ में शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम, सास्वता चटर्जी और रवि बहल भी हैं।






