बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर बेली डांसर नोरा फतेही आज हर दिल की धड़कन बन चुकी है. अपने हॅाट अंदाज से वह सभी को दीवाना बना देती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.
नोरा फतेही भारत की नहीं हैं, वह कनाडा छोड़कर भारत हिरोइन बनने आई थी. घर से वह मात्र 5000 रुपये लेकर आई थी. उन्होंने खर्चा चलाने के लिए कॉफी शॉप में काम किया था.
शरूआती दिनों में नोरा फतेही ने काफी संघर्ष किया था. हालांकि अब अदाकारा लग्जरी लाइफ जीती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा की नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये के करीब है.
नोरा फतेही के पास मुंबई में एक आलीशान घर भी है, जिसकी कीमत 10 करोड़ बताई जाती है. उनके पास लग्जरी वैनिटी वैन भी है. जिसका प्राइज 5 करोड़ रुपये है.
नोरा एक शो का 40 से 50 लाख रुपये चार्ज करती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर ऐड शेयर करने के 5 से 7 लाख रुपये लेती हैं. गुरु रंधावा के गाने ‘नाच मेरी रानी’ के लिए नोरा ने 45 लाख रुपए चार्ज किए थे.
नोरा फतेही को सलमान खान के रियालिटी शो बिग बॉस 9 से पॉपुलैरिटी मिली. उन्होंने साल 2014 में ‘रोर’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही जल्द ही फिल्म 100% में नजर आएंगी. पिछली बार एक्ट्रेस राजकुमार राव के साथ सॉन्ग अच्छा सिला दिया तूने में नजर आई थी. ये गाना दर्शकों को काफी पसन्द आया था.