Shehzada: कार्तिक आर्यन और कृति सनोन स्टारर फिल्म शहजादा का फैंस बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. फिल्म में कार्तिक जहां चॉकलेटी बॉय के रूप में नजर आ रहे हैं. वहीं कृति हमेशा की तरह काफी ग्लैमरस लग रही हैं. जब से फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज हुआ है, फैन्स इसे देखने के लिए वेट नहीं कर पा रहे थे. आइये जानते हैं फिल्म में काम करने के लिए स्टार्स ने कितनी फीस ली है…
कार्तिक आर्यन
शहजादा फिल्म के प्रमुख अभिनेता, कार्तिक आर्यन, विवान सिंघानिया और आशीष अवस्थी की दोहरी भूमिका निभाते नजर आएंगे. खबरों के मुताबिक, अभिनेता ने फिल्म के लिए 20 करोड़ चार्ज किए हैं.
कृति सेनन
कृति सेनन जिया सेनगुप्ता का किरदार निभाती नजर आएंगी. ट्रेलर में कृति सेनन का लुक फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया था. वह अपनी दमदार डायलॉग और हॉट अदाओं से लाइमलाइट में बनी हुई है. कथित तौर पर, फिल्म में उनके किरदार के लिए 5 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिए हैं.
परेश रावल
टैलेंट के पावरहाउस परेश रावल इस अपकमिंग फिल्म में अपने किरदार से दर्शकों को सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस किरदार को निभाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
मनीषा कोइराला
इसमें कोई शक नहीं, हम अभिनेत्री मनीषा कोइराला को फिल्म में एक्टिंग करते हुए देखेंगे. वह आगामी फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार के रूप में नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार है. कथित तौर पर, उन्होंने 1 करोड़ चार्ज किए हैं.
जेनिफर विंगेट
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट सीरियल्स में काम किया है. अब वह शहजादा में आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने फिल्म में उनके किरदार के लिए 45 लाख चार्ज किए हैं.
शहजादा को लेकर क्या बोले कार्तिक आर्यन
शहजादा को लेकर प्रभात खबर से बात करते हुए कार्तिक आर्यन से जब पूछा गया कि आपकी पहली लार्जर देन लाइफ किरदार वाली फिल्म है, क्या आपने तय किया था कि अगली रिलीज इस तरह की कोई फिल्म होनी चाहिए. जिसपर एक्टर ने कहा, मैंने सोचा हुआ था कि एक लार्जर देन लाइफ फिल्म करनी है. जिसमें ड्रामा, कॉमेडी, एक्शन सबकुछ हो, लेकिन ऐसी कोई स्क्रिप्ट ऑफर नहीं हो रही थी कि जिसमे सबकुछ हो, जब शहजादा ऑफर हुई तो लगा अरे इसमें तो सब है. फैमिली ड्रामा भी है, जिसमे इमोशनल सीन भी करने को है. मुझे इमोशनल सीन करने में मजा आता है. मेरी हर फिल्म इमोशनल ड्रामा होता ही है. जो लोगों को ज्यादा कनेक्ट करता है. मैंने बहुत सारा एक्शन किया है. यह पहली बार होगा, जब मैंने इस तरह का एक्शन किया है, लेकिन आपको देखकर लगेगा नहीं. इसका श्रेय मैं निर्देशक रोहित और उनकी टीम को देना चाहूंगा.






