Kahani Suno 2.0: यदि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और विशेष रूप से इंस्टाग्राम पर सुपर एक्टिव रहते हैं, तो आप शायद जानते होंगे कि पाकिस्तानी कैफी खलील का ‘कहानी सुनो 2.0’ (Kahani Suno 2.0) गाना हाल के दिनों में काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है. इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. हर कोई इसे लूप पर बजाकर सुन रहा है. सोशल मीडिया पर हर कोई अलग-अलग स्टोरी के साथ इस गाने पर रील बना रहा है. सॉन्ग को सुनते वक्त दर्शकों के मन में ये ख्याल आता है, कि कैफी खलील को इसे गाने की प्रेरणा कहां से मिली, क्या उनका दिल टूटा है, जिसकी वजह से ये गाना वो गा रहे हैं. आइये इसके बारे में थोड़ा डिटेल में बात करते हैं.






