Punjab Police में निकली बंपर वैकेंसी के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, भरे जाएंगे 1746 पद

0
Punjab Police Constable Bharti
Punjab Police Constable Bharti

Punjab Police Constable Bharti 2023 Registration Begins: पंजाब पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पुलिस कॉन्सटेबल के पद पर बंपर भर्ती निकाली हैं. इन पद के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 15 फरवरी 2023 दिन बुधवार से शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – punjabpolice.gov.in. आज शाम को 7 बजे के बाद से इन पद के लिए आवेदन किया जा सकता है.

अन्य जरूरी तारीखें

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से पंजाब पुलिस में कॉन्सटेबल की कुल 1746 वैकेंसी भरी जाएंगी. इनमें से 570 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं. इनके लिए आवेदन आज यानी 15 फरवरी 2023 से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट है 08 मार्च 2023. इस तारीख को 11.55 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है. इच्छुक कैंडिडेट्स समय रहते अप्लाई कर दें.

इस वेबसाइट से करें अप्लाई

पंजाब पुलिस के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – punjabpolice.gov.in.

कौन कर सकता है आवेदन

कॉन्सटेबल पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का 12वीं पास होना जरूरी है. ये 10 + 2 पैटर्न से पास किया गया हो, ये भी जरूरी है. एक्स-सर्विसमैन दसवीं पास होने पर भी अप्लाई कर सकते हैं. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. इसके लिए 18 से 28 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

इतनी मिलेगी सैलरी

कॉन्सटेबल पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को 19,900 रुपये सैलरी मिलेगी. डिटेल जानने के लिए नोटिस चेक कर सकते हैं. सेलेक्शन कई चरणों की परीक्षा पास करने के बाद होगा. डिटेल जानने के लिए यहां दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments