अमृतसर (The News Air) पंजाब के अमृतसर की केंद्रीय जेल से मोबाइलों का मिलना लगातार जारी है। कोशिशों के बावजूद और लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद भी जेलों के अंदर मोबाइल डिलीवरी हो रहे हैं। केंद्रीय जेल से अब एक साथ तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जिनमें से एक पाकिस्तानी कैदी से भी मिला है।
बीते महीनों अमृतसर जेल से मिले मोबाइल।
असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल मनदीप सिंह ने जानकारी दी कि जेल प्रशासन की तरफ से जेल में औचक जांच की गई थी। इस दौरान जब पाकिस्तानी कैदियों की बैरक में जांच की गई तो जेल में बंद पाकिस्तानी नागरिक से एक टच स्क्रीन वाला फोन और वी.आई. कंपनी की एक सिम भी बरामद की गई है।
सरहद पार करके आया था कैदी
पाकिस्तानी कैदी की पहचान कंगनपुर कसूर के गांव शाहबाज के निवासी मोहम्मद असलम उर्फ पहलवान के तौर पर हुई है। असलम कुछ साल पहले गलती से भारतीय सीमा में आ गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अब थाना इस्लामाबाद में मामला दर्ज कर लिया है।
दो और कैदियों के खिलाफ कार्रवाई
इसके साथ ही जेल में बंद दो अन्य कैदियों लोपोके निवासी दिलप्रीत सिंह और गुरदासपुर निवासी राहुल गागला के पास से भी जेल से मोबाइल बरामद किया गया। मनदीप सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस ने भी के खिलाफ IPC 42 और 52-ए प्रिजनर एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।