Bigg Boss 16 POLL Result: बिग बॉस 16 अक्टूबर में धमाकेदार तरीके से शुरू हुआ था और तब से यह हर वीकेंड दर्शकों को मनोरंजक एपिसोड्स के साथ ट्रीट कर रहा है. अब यह शो दर्शकों को अलविदा कहने के लिए पूरी तरह तैयार है, आज शो का ग्रैंड फिनाले है. प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, अर्चना गौतम शिव ठाकरे और एमसी स्टेन टॉप 5 पाइनलिस्ट हैं और इन्ही में से कोई एक आज शो का विनर भी होगा. फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को ज्यादा से ज्यादा वोट कर रहे हैं. हालांकि अब वोटिंग लाइन्स बंद हो चुकी है, लेकिन ट्विटर पर फैंस लगातार कई सारे पोल्स निकाल रहे हैं. जिसके मुताबिक प्रियंका चाहर चौधरी जीतती हुई दिखाई दे रही है.
क्या कहती है द खबरी की पोल
द खबरी ने इसको लेकर ट्विटर पर एक सर्वेक्षण किया था कि दर्शक बिग बॉस 16 के विजेता के रूप में किसे देखना चाहते हैं. सबसे अधिक वोट पाने वाली प्रतियोगी प्रियंका चाहर चौधरी हैं. प्रियंका को 56 प्रतिशत वोट मिले, जबकि नेटिजन्स को लगता है कि बिग बॉस 16 के सेकेंड रनर-अप शिव ठाकरे होंगे, जिन्हें 23 प्रतिशत वोट मिले. वहीं एमसी स्टेन को 16 प्रतिशत वोट मिले है.
ज्योतिषी ने इस कंटेस्टेंट को कहा विनर
प्रसिद्ध सेलिब्रिटी ज्योतिषी और भविष्यवक्ता, पंडित जगन्नाथ गुरुजी ने भी पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया था कि बिग बॉस सीजन 16 का विजेता कौन होगा, पंडित जगन्नाथ गुरुजी कहते हैं, “बिग बॉस 16 आसान नहीं होगा. टॉप तीन प्रतियोगियों के बीच कड़ी लड़ाई होगी, और लड़ाई देखने लायक होगी. एमसी स्टैन, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम जैसे प्रतियोगियों के जन्म चार्ट को देखते हुए बाजी प्रियंका के पक्ष में दिख रही है.
कब कहां देख सकते हैं ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस 16 का फिनाले सलमान खान होस्ट करेंगे. आज शाम 7 बजे से लेकर रात 12 बजे तक फिनाले स्ट्रीम होगा. इसे आप कलर्स चैनल पर देख पाएंगे. अगर किसी वजह से आप इसे टीवी पर नहीं देख सकते तो बिग बॉस की लाइव स्ट्रीमिंग का भी मजा ले सकते है. आप जियो टीवी में जाकर कलर्स चैनल पर देख सकते है. इसके अलावा वूट पर देख सकते है. लेकिन इसके लिए आपको इसका सबस्क्रिब्शन लेना पड़ेगा.